सिलीगुड़ी, 02 अप्रैल।  नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में एनजेपी थाने की पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक का नाम रोहित राय है। जबकि दूसरा नाबालिग है। दोनों आरोपित नाबालिग के दोस्त है। इस बीच, भाजपा नेतृत्व ने घटना के आरोपितों के लिए अनुकरणीय सजा की मांग करते हुए एनजेपी पुलिस थाने के सामने बुधवार दोपहर विरोध प्रदर्शन किया। थाने का घेराव करने के साथ ही सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया। बाद में पुलिस ने स्थिति को सामान्य किया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर एनजेपी थाना क्षेत्र के शांतिपाड़ा की रहने वाली नाबालिग दीया मजूमदार घर से निकली थी। इसके कुछ देर बाद नाबालिग की हत्या कर दी गई। नाबालिग के दोस्त रोहित ने नाबालिग के परिजन को फोन कर बताया कि वह झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली है। बाद में रोहित के इलाके के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे रोहित नाबालिग को बेहोशी की हालत में घर से बाहर लेकर निकला था। उस वक्त जब रोहित से पूछा गया तो उसने बताया अधिक नशा करने से वह बेहोश हो गई है। बाद में जब नाबालिग को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल में तनाव का माहौल देखा गया था। घटना की रात परिवार की ओर से एनजेपी थाने में हत्या का लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी। जिसके बाद पुलिस ने रोहित सहित दो को गिरफ्तार कर लिया।