अमृतसर में अल्बानिया का वर्क वीजा दिलवाने का दिया गया था झांसा

चंडीगढ़, 02 जनवरी । अमृतसर पुलिस ने श्रीलंका के दो नागरिकों का अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें

ने भारत में घूमने आए श्रीलंकाई नागरिकाें काे अल्बानिया का वर्क वीजा दिलवाने का झांसा दिया था। आरोपिताें ने श्रीलंकाई नागरिकों को अमृतसर बुलाकर उनका अपहरण कर लिया और उनके दोस्तों से आठ हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की और दोनों किडनैप नागरिकाें काे

होशियारपुर से बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपिताें ने फिरौती के लिए श्रीलंकाई नागरिकाें को एक होटल में रखा था और बाद में उन्हें साथ ले जाकर फिरौती की मांग की थी।

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि एक साजिश के तहत श्रीलंकाई नागरिकाें को आराेपिताें ने अपने जाल में फंसाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया और तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने अरोपिताें की याेजना धोखाधड़ी और अपहरण काे नाकाम कर दिया।

भुल्लर ने बताया कि दिल्ली में घूमने आए छह श्रीलंकाई नागरिकों को एक जालसाजी के तहत फंसाया गया। उनके एक साथी ने उन्हें यह झांसा दिया कि वह उन्हें अल्बानिया का वीजा दिलाएंगे और रोजगार का भी लालच दिया। इसके बाद उन्हें अमृतसर बुलाया गया, जहां एक पुरुष और एक महिला श्रीलंकाई नागरिक को बहाने से अपनी कार में बिठाकर ले गए। वहां उन्होंने उनके साथियों को कॉल करके कहा कि यदि आठ हजार अमेरिकी डॉलर उनके खाते में ट्रांसफर नहीं किए तो वे इन दोनों को नहीं छोड़ेंगे। जैसे

ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो दाेनाें नागरिकाें को सुरक्षित तरीके से मुक्त कराया गया। पुलिस की टीम ने पीछा कर दो मुख्य आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। आराेपिताें से पूछताछ जारी है और इनके तीसरे साथी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके अलावा जिस श्रीलंकाई नागरिक ने दिल्ली में परिचय कराया था उसकाे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।