
सिलीगुड़ी, 23 जुलाई । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने खोरीबाड़ी सीमा से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में मां और बेटे को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों के नाम शंकर राई और कांची राई है। बुधवार को दोनों आरोपितों को एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी में दो लोग एक नाबालिगा को लेकर सीमा पार करने की फिराक में थे। उसी दौरान एसएसबी ने जवानों ने उन्हें रोककर पूछताछ की। जवानों द्वारा पूछताछ में कुछ गड़बड़ियां पाई गई। इसके बाद एसएसबी ने नाबालिग अपहरण के आरोप में दोनों को हिरासत में ले लिया। एसएसबी ने आरोपितों के पास से असम का आधार कार्ड, वोटर कार्ड और नेपाल की नागरिकता के दस्तावेज बरामद की है। पुलिस ने बरामद लड़की को होम में भेज दिया है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।