
मुर्शिदाबाद, 31 अगस्त । मुर्शिदाबाद में रविवार तड़के लालगोला थाना की पुलिस ने तारानगर गांव से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नागरिक का नाम अनारुल इस्लाम है।
मिली सूचना के आधार पर लालगोला थाना की पुलिस ने तारानगर गांव में एक अभियान चलाया। इस दौरान, पुलिस ने अवैध घुसपैठ के आरोप में बांग्लादेश के चपाइनवाबगंज जिले के इस्माइल शेख को गिरफ्तार किया। घर के मालिक अनारुल इस्लाम को भी उसे शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।