तेल अवीव, 25 अक्टूबर। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन ने हमास को आतंकी संगठन मानने से इन्कार किया है। उनका कहना है कि हमास कोई आतंकी संगठन नहीं बल्कि मुजाहिदीन है।
तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन ने बुधवार को कहा कि हमास एक मुक्ति संगठन, जो अपनी जमीन और लोगों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को बिना शर्त तुरंत विराम दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों को क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए आगे आना चाहिए।
इतना ही नहीं एर्दोगन ने अपनी इजरायल यात्रा को भी रद्द करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इजरायल ने तुर्किये के अच्छे इरादों का फायदा उठाया है। इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ अमानवीय युद्ध पर तुला है। ऐसे में वह पूर्व की योजना के मुताबिक अब इजरायल नहीं जाएंगे।
एर्दोगन ने इजरायल का समर्थन करने वाले पश्चिमी देशों की आलोचना भी की। कहा कि वैश्विक शक्तियों को गाजा पर लगातार हमला कर रहे इजरायल को रोकना चाहिए लेकिन कुछ शक्तियां इस हमले के समर्थन में खड़ी हैं, जो गलत है। (हि.स.)।