ट्यूनिस, 14 नवंबर।  ट्यूनीशिया ने सोमवार को गाजा पट्टी के लिए 13 टन सहायता सामग्री से भरा दूसरा विमान भेजा। यह जानकारी ट्यूनिस अफ्रीक प्रेस  की एक रिपोर्ट में दी गयी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान ने राजधानी ट्यूनिस में ट्यूनिस-कार्थेज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गाजा की सीमा से लगे मिस्र के प्रांत उत्तरी सिनाई में एल-अरिश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी।

टीएपी ने ट्यूनीशियाई रेड क्रिसेंट के अध्यक्ष अब्देलातिफ चाबौ के हवाले से कहा, “मानवीय सहायता में चिकित्सा उपकरण, दवाएं, तैयार भोजन, व्हीलचेयर, कंबल के साथ-साथ शिशु फार्मूला जैसे खाद्य उत्पाद शामिल हैं।”

ट्यूनीशिया ने एन्क्लेव के लोगों के लिए लगभग 12 टन मानवीय और चिकित्सा सहायता से भरा पहला विमान 15 अक्टूबर को भेजा था।