पलामू, 21 मई । पलामू पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी) के सब जोनल कमांडर गौतम यादव को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान उसके पेट में गोली लगी थी। गौतम अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा था।

जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस वाराणसी गई और गौतम को गिरफ्तार किया गया है। गौतम यादव नाम बदलकर इलाज करवा रहा था। गौतम बिहार के इमामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पलामू पुलिस को सूचना मिली कि गौतम यादव उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा है। सूचना पर एएसपी (अभियान) राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले का सत्यापन किया। पुष्टि हो जाने पर गौतम यादव को गिरफ्तार किया गया। उसे वाराणसी की कोर्ट में पेश किया गया। गौतम यादव का पुलिस कस्टडी में ही इलाज किया जाएगा। हालत में सुधार होने के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 15 मई को पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के होटवाग में पुलिस और टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी शशिकांत के दस्ते के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने एके-47 की गोलियां सहित कई सामग्री बरामद की थी। इसी दौरान गौतम यादव को पेट में गोली लगी थी। गौतम यादव अपने करीबी रिश्तेदार के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इलाज कराने के लिए भाग गया था। गौतम यादव मिथिलेश यादव के नाम से अस्पताल में भर्ती था और इलाज करवा रहा था।