वॉशिंगटन, 9 फ़रवरी ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन के बाद पूर्व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है। इससे पहले ट्रम्प ने जैसे को तैसा नीति अपनाते हुए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी और दैनिक खुफिया ब्रीफिंग तक पहुंच रद्द कर दी थी। अपने इन फैसलों की जानकारी देते हुए ट्रम्प ने सोशल प्लेफॉर्म ट्रूथ पर लिखा- जो यू आर फायर्ड।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने जो बाइडेन के बाद उनकी टीम के अहम सहयोगी रहे पूर्व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन की सुरक्षा मंजूरी भी रद्द कर दी है। बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी और दैनिक खुफिया ब्रीफिंग तक उनकी पहुंच रद्द करते हुए ट्रम्प ने कहा था कि चार साल पहले उनके पूर्ववर्ती ने भी उनके साथ ऐसा ही किया था। उन्होंने लिखा- बाइडेन ने ‘2021 में यह मिसाल कायम की, जब उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी (आईसी) को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति (मुझे) को राष्ट्रीय सुरक्षा के विवरण तक पहुंचने से रोकने का निर्देश दिया, जो कि पूर्व राष्ट्रपतियों को दिया जाने वाला शिष्टाचार है।” ट्रम्प ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट में लिखा, ”जो बाइडेन को क्लासिफाइड इन्फॉर्मेंशन तक पहुंच जारी रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। जो, यू आर फायर्ड।”

चार दर्जन से ज्यादा पूर्व अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी पहले ही रद्द

उल्लेखनीय है कि ट्रम्प पहले ही चार दर्जन से ज्यादा पूर्व खुफिया अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर चुके हैं, जिन पर उन्होंने 2020 के चुनाव में बाइडेन के पक्ष में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।

बाइडेन ने ट्रम्प के साथ भी किया था ऐसा

साल 2021 में बाइडेन ने ट्रम्प को क्लासिफाइड इंटेलिजेंस ब्रीफिंग प्राप्त करने से रोक दिया था। यह पहली बार था जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को ऐसी जानकारी से वंचित किया गया था, जिसे पारंपरिक रूप से शिष्टाचार के रूप में दिया जाता है। बाइडेन ने अपने कदम को जायज ठहराते हुए कहा था कि ट्रम्प पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि उनका व्यवहार ‘अस्थिर’ है।