अलीपुरद्वार,18 अप्रैल । करोड़ों रुपए की सागवान की लकड़ी से भरे एक ट्रक को बक्सा बाघ परियोजना के वन कर्मियों ने जब्त किया है।  कांच की बोतलों से भरी बोरियों की आड़ में सागवान की तस्करी की जा रही थी।

इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह बक्सा बाघ परियोजना के निमती रेंज के अधिकारियों ने कालचीनी ब्लॉक के निमती राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया। इस दौरान सिलीगुड़ी की ओर जा रही एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वन कर्मियों को कांच की बोतलों की बोरियों की आड़ में भारी मात्रा में सागवान की लकड़ियां ले जाई जा रही थी। इधर, मौका देख ट्रक चालक फरार हो गया। बाद में वन विभाग ने लकड़ी सहित जब्त कर रेंज दफ्तर लाया गया। वन विभाग के अनुसार, लकड़ी को अवैध रूप से तस्करी कर असम से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था। वन विभाग आगे कार्रवाई में जुट गई है।