कूचबिहार, 31 मई। निशिगंज चौकी की पुलिस ने एक ट्रक चालक को 919 ग्राम ब्राउन शुगर और 21 ग्राम याबा टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, निशिगंज चौकी की पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार देर रात माथाभांगा-कूचबिहार राज्य राजमार्ग पर सिटकीबारी संलग्न इलाके में अभियान चलाकर एक मालवाहक ट्रक की तलाशी ली। इस दौरान ट्रक के चालक की केबिन से 919 ग्राम ब्राउन शुगर और 21 ग्राम याबा टैबलेट बरामद हुए।
निशिगंज चौकी की पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, घटना की सूचना मिलने पर माथाभांगा के एसडीपीओ समीरन हालदार और माथाभांगा पुलिस थाने के आईसी मौके पर पहुंचे।
एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ चल रही है, इसलिए उसका नाम को गोपनीय रखा गया है।