रेलवे लाइन पर पैदल चले लोग
कोलकाता, 8 जून। पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में अव्यवस्था के चलते यात्रियों को लगातार दूसरे दिन परेशान होना पड़ा।
सियालदह दमदम के बीच दो घंटे से अधिक समय से लोकल ट्रेन खड़ी रह रही हैं जिसकी वजह से यात्री भारी परेशानी में पड़े हुए हैं। इस क्षेत्र में यात्रा करने वाले लोग कोलकाता और साल्ट लेक के विभिन्न हिस्सों में नौकरी करते हैं और नियमित यात्री हैं।
शुक्रवार से सियालदह स्टेशन के पांच प्लेटफार्म बंद हैं और सैकड़ों लोकल ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। इस बारे में रेलवे की ओर से पुख्ता जानकारी नहीं दिए जाने को लेकर यात्रियों ने पहले ही नाराजगी जताई थी। शनिवार को भी इसी तरह की स्थिति है। दमदम और सियालदह के बीच घंटों तक ट्रेनों के खड़े रहने की वजह से कई यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल ही रेलवे पटरी पर चलते नजर आए।
इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा से कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया ना ही मैसेज का जवाब दिया है।