कोलकाता, 19 जनवरी। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने धुपगुड़ी को सबडिविजन बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वादा निभाने का दूसरा नाम है तृणमूल। । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ट्वीट के बाद उन्होंने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “पिछले दो सितंबर को मैंने वादा किया था कि धुपगुड़ी को एक अलग डिविजन में बदल दिया जाएगा। हमारी मां-माटी-मानुष की सरकार ने इसे पूरा किया है। यहां तक कि मीलों दूर से भी मैं आज वहां लोगों के उत्साहित चेहरे देख सकता हूं।””

उल्लेखनीय है कि गत सितंबर में हुए उपचुनाव में तृणमूल ने भाजपा से धुपगुड़ी विधानसभा सीट छीन ली थीं। मतदान के बाद, भाजपा नेताओं ने भी आंतरिक चर्चा में स्वीकार किया कि अभिषेक के अंतिम चरण में सबडिवीजन का दर्जा देने के वादे ने धुपगुड़ी में मतदान का समीकरण बदल दिया था।

2021 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रचार करते समय, मुख्यमंत्री ममता ने भी धुपगुड़ी को अलग सबडिविजन बनाने का वादा किया था। अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह वादा पूरा कर दिया गया है। शुक्रवार दोपहर के समय ट्वीट कर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धुपगुड़ी को सबडिवीजन बनाने की जानकारी दी है।