अलीपुरद्वार, 11 मार्च । सामुक्ताला थाने की पुलिस ने तृणमूल अंचल अध्यक्ष सहित दो लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम विष्णु राय और मालदा कालियाचक निवासी संजय मंडल है। इनमें विष्णु राय तृणमूल माझीरदाबरी पश्चिम के अंचल अध्यक्ष

है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात सामुक्ताला थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद माझीरदाबरी इलाके में तृणमूल पार्टी कार्यालय के सामने छापेमारी कर मालदा कालियाचक निवासी संजय मंडल और तृणमूल अध्यक्ष विष्णु राय को पकड़ा। जब दोनों की तलाशी ली तो उसके पास से 52 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को सामुक्ताला थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया। सामुक्ताला थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।