कोलकाता, 13 मई । पूर्व बर्दवान के केतुग्राम में मतदान से एक रात पहले एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या हो गई। इसका आरोप माकपा कार्यकर्ताओं पर लगा है। मृतक की पहचान शेखाकार के चेंचुरी गांव निवासी मिंटू शेख (50) के तौर पर हुई है।
आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर बम फेंके गए। इसके बाद बदमाशों ने उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हालांकि, माकपा ने आरोपों से इनकार किया है। उनका दावा है कि चुनाव से पहले तृणमूल के गुटीय संघर्ष में हत्या हुई है। केतुग्राम क्षेत्र बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मिंटू रात में पार्टी का काम खत्म कर घर लौट रहे थे। उसी समय उन पर तीन बम फेंके गये। बम से मिंटू घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद उस पर धारदार हथियार से कई वार किये गये। पुलिस जांच कर रही है।