कोलकाता, 8 जुलाई । पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के बैरकपुर इलाके में रविवार रात एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मारे गए कार्यकर्ता सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए थे। रविवार रात को बैरकपुर के सुकांतपल्ली इलाके में दुर्गा पूजा समिति की बैठक के दौरान हुए विवाद में पार्थ चौधरी (43) नाम के शख्स को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई।
रविवार शाम को पार्थ की पत्नी, जो स्थानीय क्लब की सदस्य हैं, दुर्गा पूजा समिति की बैठक में शामिल होने गई थीं। आरोप है कि इस दौरान स्थानीय टीएमसी पार्षद मौसुमी मुखोपाध्याय अपने पति और समर्थकों के साथ बैठक में पहुंचीं और जबरदस्ती दरवाजा बंद कर दिया।
पार्थ को जब इस घटना का पता चला, तो वह अपनी पत्नी को निकालने के लिए मौके पर पहुंचे और विरोध किया। इस दौरान पार्षद के समर्थकों के साथ उनकी बहस हो गई और पार्थ की पिटाई कर दी गई। पार्थ को गंभीर स्थिति में बैरकपुर बीएन बोस महाकुमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पार्षद पर है आरोप
पूर्व पूजा समिति की अध्यक्ष सांचिता कुमार ने बताया, “पार्षद मौसुमी मुखोपाध्याय ने पहले कहा था कि वह पूजा में शामिल नहीं होंगी। लेकिन जब समिति की बैठक शुरू हुई, तो वह अपने पति और समर्थकों के साथ आ गईं और दरवाजा बंद कर दिया। हमें बाहर निकलने नहीं दिया गया और पार्थ को पीटा गया।”
बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने कहा, “पूजा समिति की बैठक के दौरान विवाद हुआ और एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। अस्पताल में बताया गया कि मृतक के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं थे। संभवतः झगड़े के दौरान हार्ट अटैक के कारण मौत हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण पता चल सकेगा।”
इस घटना से इलाके में भारी तनाव व्याप्त हो गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।