घर के सामने मिला पोस्टर, बंदूक की गोली, कपड़े की थान और अगरबत्ती
मुर्शिदाबाद, 03 जनवरी । मुर्शिदाबाद के नवदा ब्लॉक के मधुपुर में एक तृणमूल पंचायत सदस्य को हत्या की धमकी दी गयी है। शुक्रवार को पंचायत सदस्य के घर के सामने धमकी भरे पोस्टर, बंदूक की गोली, अगरबत्ती, साबुन और अन्य सामग्रियां मिलीं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि मोनिरुल शेख मुर्शिदाबाद के नवदा ब्लॉक के मधुपुर ग्राम पंचायत के गंगाधारी इलाके के निवासी हैं। वह तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने अपने पुराने घर के सामने धमकी भरे पोस्टर, गोलियां अगरबत्ती, साबुन और शव के अंतिम क्रिया में शामिल होने वाले अन्य सामग्रियां दिखीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने सारा सामान बरामद किया। इस घटना के पीछे किसका हाथ है, इसकी भी जांच नवदा थाने की पुलिस कर रही है।
इस संबंध में पंचायत सदस्य मोनिरुल शेख ने बताया कि उनके माता-पिता कभी पंचायत एवं पंचायत एसोसिएशन के सदस्य थे। वह वर्तमान में मधुपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य हैं। उनका कोई शत्रु नहीं है। लेकिन उन्हें यह समझ ही नहीं आ रहा कि ऐसी धमकियां किसने दीं। हालांकि, इस घटना से मोनिरुल शेख और उनका परिवार स्वाभाविक रूप से भयभीत है।