कोलकाता, 16 जून । तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी रविवार सुबह पेट की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह उन्हें इएम बाइपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज उनकी पेट की सामान्य सर्जरी होगी। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद अभिषेक के टेस्ट शुरू किए गए हैं। इसके लिए एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा गया है। सर्जरी के बाद तृणमूल महासचिव को रविवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक ने इस सप्ताह बुधवार को राजनीति से अस्थायी अवकाश की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह चिकित्सा के कारण पार्टी के काम से कुछ समय के लिए अवकाश ले रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में जानकारी नहीं दी।