कोलकाता, 22 फरवरी।  पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस  के एक नेता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात कांकड़तला थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में कुछ बदमाशों ने उन्हें घेरकर हमला किया। गंभीर रूप से घायल नेता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है, और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृत नेता की पहचान शेख नियामुल के रूप में हुई है। शुक्रवार रात वह बड़ा बस स्टैंड से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी गांव के गरीबपाड़ा इलाके के पास बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें बाइक से उतारकर लोहे की रॉड और पत्थरों से बुरी तरह पीटा। परिवार का दावा है कि पत्थर से उनके सिर को कुचल दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल नियामुल को सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के भाई इनामुल शेख ने आरोप लगाया कि उनका परिवार तृणमूल नेता उज्ज्वल कादरी के साथ जुड़ा था, इसी वजह से विरोधी गुट ने उनके भाई पर हमला किया। उन्होंने दावा किया कि आरोपित गुट ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए काम किया था।

घटना के बाद बड़ा गांव में जबरदस्त तनाव है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीरभूम जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं।