कोलकाता, 25 मई । वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को दावा किया है कि नंदीग्राम इलाके में तृणमूल कांग्रेस 200 से अधिक मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट ही नहीं दे पाई है। उन्होंने नंदीग्राम के नंदनायकवाड़ मतदान केंद्र पर वोटिंग की। जब वह मतदान करने पहुंचे तो मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी। हालांकि उन्होंने बाकी मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर मतदान किया। वहां से बाहर निकलने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस को पूरी तरह से साफ कर दिया है। 200 से अधिक मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां तृणमूल कांग्रेस के पोलिंग एजेंट नहीं मिले हैं। लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें और साफ कर देगी