कोलकाता, 27 सितंबर। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की राजनीति एक बार फिर विवादों में घिर गई है। कोलकाता नगर निगम के वार्ड 125 की तृणमूल पार्षद छंदा सरकार पर प्रमोटर से उगाही करने का आरोप लगाया गया है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि छंदा सरकार प्रमोटर से पैसे की मांग कर रही थीं। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। छंदा सरकार ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है और शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार दोपहर को शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें छंदा सरकार किसी प्रमोटर से बातचीत कर रही हैं। वीडियो में केवल छंदा सरकार ही दिखाई दे रही हैं, हालांकि, वहां अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन वीडियो में उन्हें नहीं दिखाया गया है। शुभेंदु का दावा है कि यह वीडियो उस समय बनाया गया था जब छंदा सरकार और प्रमोटर के बीच जमीन से संबंधित चर्चा हो रही थी। इस वीडियो में छंदा सरकार को प्रमोटर से यह कहते सुना जा सकता है, “घनश्री (पिछली पार्षद) कितना लेती थीं?” प्रमोटर के जवाब में कहा गया, “स्क्वायर फुट के हिसाब से 150 रुपये।” छंदा सरकार फिर उस राशि को कम करने की बात करती हैं और कहती हैं, “मुझे 80 रुपये प्रति स्क्वायर फुट दे देना। तुम अपना काम करो।” बातचीत के अंत में, दोनों के बीच एक लाख रुपये की डील होती है, और छंदा सरकार कहती हैं कि एक लाख रुपये देकर काम शुरू कर सकते हैं, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
हालांकि, छंदा सरकार ने उगाही के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने चुनौती दी कि शुभेंदु अधिकारी बताएं कि उन्होंने यह वीडियो कहां से प्राप्त किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर अपने दल के साथ चर्चा कर आगे की कार्रवाई करेंगी। छंदा ने यह भी कहा कि अगर शुभेंदु में सच्चाई है, तो वह वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करें। इसके जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया के सामने फिर से वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि तृणमूल का मतलब चोर है, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता नगर निगम के वार्ड 125 में पश्चिम बारिशा, दक्षिण बेहाला रोड और ठाकुरपुकुर का कुछ हिस्सा शामिल है। 2021 तक इस वार्ड की पार्षद तृणमूल की घनश्री बाग थीं। लेकिन 2021 के चुनावों में यह सीट महिला आरक्षित हो गई, और तृणमूल ने छंदा सरकार को उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने पहली बार में ही जीत दर्ज की। दूसरी तरफ, घनश्री को 126 नंबर वार्ड से उम्मीदवार बनाया गया था।