onkar

कोलकाता, 19 अक्टूबर। भाजपा नेता दिलीप घोष ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य डर और हिंसा के बल पर चुनाव जीतना है।

भाजपा सांसद राजू बिष्ट के काफिले पर हमले की घटना की निंदा करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में हिंसा लगातार बढ़ रही है। तृणमूल कांग्रेस भय का माहौल बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश करती है।

उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे एसआईआर की संभावना बढ़ रही है, तृणमूल नेताओं में उत्तेजना और बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। उनका व्यवहार, भाषा और सोच सभी बदल रही है। अगर जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक जनता से मिलने नहीं जा सकते, तो यहां चुनाव कैसे हो सकते हैं? लोकतंत्र कहां है?

भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि जब चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं है, तब आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?