कोलकाता, 04 फरवरी । पश्चिम बंगाल में आगामी 2026 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने एक अहम फैसला लिया है। पार्टी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दो विशेष तस्वीरों को औपचारिक रूप से सभी संगठनात्मक और सार्वजनिक बैठकों में इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी दी है।
सूत्रों के मुताबिक, इन तस्वीरों में से एक में ममता बनर्जी का मुस्कुराता हुआ चेहरा दिखाया गया है, जबकि दूसरी तस्वीर में वह हाथ जोड़े हुए अभिवादन करती नजर आ रही हैं। पार्टी का मानना है कि ये तस्वीरें ममता बनर्जी की सादगी और जनता से जुड़ाव को दर्शाती हैं, जो तृणमूल कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस निर्णय को लेकर पार्टी के सभी विधायकों को आधिकारिक सूचना भेजी गई है। व्हाट्सएप ग्रुप “वेस्ट बंगाल लेजिस्लेटिव असेंबली मेंबर्स” के जरिए यह जानकारी दी गई है कि पार्टी के हर कार्यक्रम में इनमें से किसी एक या दोनों तस्वीरों का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, इस फैसले के पीछे मुख्य वजह यह है कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की छवि को एकरूपता देना और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करना है।
तृणमूल कांग्रेस का विस्तारित संगठनात्मक सम्मेलन इस बार बेहद खास होने जा रहा है। यह बैठक 26 फरवरी या उसके अगले दिन नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी। हर साल ऐसी बैठकें होती हैं, लेकिन इस बार का आयोजन विशेष रूप से 2026 चुनावों की रणनीति पर केंद्रित रहेगा।
पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस बैठक में ममता बनर्जी विपक्ष के दुष्प्रचार का मुकाबला करने और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक बेहतर तरीके से पहुंचाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा करेंगी। इसके अलावा, इस महीने पार्टी संगठन में बड़े फेरबदल की भी संभावना जताई जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार संगठन में बदलाव की पूरी जिम्मेदारी ममता बनर्जी खुद अपने हाथों में रखने वाली हैं।