
मुर्शिदाबाद, 09 अप्रैल । मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल पर कटाक्ष किया है। बुधवार को उन्होंने कहा कि तृणमूल के लोग कुछ लोगों को भड़काकर हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
वक्फ विधेयक के विरोध में अल्पसंख्यक संगठनों के सदस्य मंगलवार को जंगीपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन में आग लगा दी और हमला भी किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। इस मामले को लेकर बुधवार को मुर्शिदाबाद जिले के सुति में अशांति फैल गई है। प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा वहां 11 अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
हालांकि, तृणमूल की तरफ से कहा गया है कि राज्य सरकार हालात पर नजर रखे हुए है और शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैठकों, जुलूसों और समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।