
कोलकाता, 1 नवंबर । एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने निर्देश दिया है कि अन्य राज्यों में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों और पढ़ाई कर रहे छात्रों को नामांकन प्रक्रिया में हर संभव मदद दी जाए।
पार्टी के सर्वभारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की अध्यक्षता में हुई एक वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मालदह और मुर्शिदाबाद जिलों के प्रवासी श्रमिकों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, “प्रवासी श्रमिकों के परिवार के सदस्य वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर उनके लिए एन्यूमरेशन फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि फॉर्म पूरी तरह सही और त्रुटिरहित हो। अगर बाद में कोई सवाल उठता है, तो संबंधित व्यक्ति को स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा। यह बात फॉर्म भरते समय परिवार को स्पष्ट बतानी होगी।”
अभिषेक बनर्जी ने प्रवासी श्रमिकों के परिवारों को सलाह दी कि यदि संभव हो तो फॉर्म जमा करने से पहले कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर लौट आएं, ताकि नामांकन प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके।
बहारामपुर संगठनात्मक जिले के नेताओं को उन्होंने निर्देश दिया, “इस बार जिले में 700 नए बूथ जोड़े गए हैं और जिले के कई लोग राज्य से बाहर काम करते हैं। हमें सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति का एन्यूमरेशन फॉर्म 100 प्रतिशत भरा जाए।”
मालदह जिले के श्रमिकों के संदर्भ में अभिषेक ने कहा, “आपके पास एक महीने का समय है। अपने परिजनों से कहिए कि वे घर लौटें और फॉर्म भरें।”
पार्टी के एक नेता ने शनिवार को बताया कि तृणमूल कांग्रेस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एसआईआर प्रक्रिया के कारण किसी प्रवासी श्रमिक या छात्र का नाम मतदाता सूची से न छूटे।








