
कोलकाता, 01 नवंबर । पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को खुलेआम धमकी दी है।
तृणमूल ने मांग की है कि शुभेंदु के खिलाफ आपराधिक धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की जाए। प्रदेश के उर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ तृणमूल नेता अरूप विश्वास ने शनिवार सीईओ को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि हाल ही में एक प्रेसवार्ता के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे उनके निर्देशों का पालन नहीं करते तो उन्हें जेल भेजा जाएगा।
तृणमूल ने इस बयान को चुनावी प्रक्रिया में शामिल सरकारी कर्मियों काे धमकाने की कोशिश बताते हुए कहा कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की प्रक्रिया को कमजोर करता है तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 के तहत आपराधिक धमकी के अंतर्गत आता है।
तृणमूल ने सीईओ से यह भी आग्रह किया कि बीएलओ और अन्य चुनावी अधिकारियों को राजनीतिक हस्तक्षेप एवं उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके अलावा, पार्टी ने निर्वाचन आयोग से यह निर्देश जारी करने की मांग की कि यदि किसी पार्टी द्वारा चुनाव अधिकारियों को डराने-धमकाने की कोशिश की गई तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।——————








