झारखंड विधानसभा अध्यक्ष

रांची, 05 दिसम्बर । झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को सदन ने कई दिवंगत महानुभावों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यवाही की शुरुआत की। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि पिछले सत्र से अब तक देश और राज्य ने राजनीति, कला, उद्योग और समाज सेवा के कई दिग्गजों को खोया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी ने भी सदन की ओर से दिवंगत आत्माओं को नमन किया।

सदन में हिंदी सिनेमा के ’ही मैन’ कहे जाने वाले विख्यात एवं लोकप्रिय कलाकार धर्मेद्र, गोड्डा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल, मेघालय के मुख्यमंत्री रहे डीडी लपांग, बिहार, मेघालय, गोवा एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व गर्वनर रहे सत्यपाल मलिक, ओडिशा के वीरमित्रापुर विधानसभा का चार बार प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधायक सह जनजातीय नेता जार्ज तिर्की को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इन सबके अलावा सदन में पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. एकनाथ वसंत चिटनिस, झारखंड के प्रसिद्ध उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा, हिंदूजा ग्रुप के अध्यक्ष और अशोक लीलैंड के मालिक गोपीचंद हिंदूजा, पूर्व प्रधान महालेखाकार, शिक्षाविद और समाजसेवी बेंजामिन लकड़ा, झारखंड ओलंपिक संघ (जेओए) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बीसी ठाकुर, पंडित छन्नूलाल मिश्र, सदाबहार अदाकारा कामिनी कौशल, दिग्गज हास्य फिल्म अभिनेता गोवर्धन असरानी, अभिनेता पंकज धीर, अभिनेता सतीश शाह, पद्मश्री से सम्मानित पीयूष पांडे, कन्नड़ उपन्यासकार व दार्शनिक एसएल भैरप्पा और चंदनकियारी निवासी सीआरपीएफ जवान शहीद मिलन सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी गई।

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके में मारे गए लोगों, मक्का से मदीना जा रही बस दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के साथ सियाचिन ग्लेशियर में झारखंड के शहीद जवान, सारंडा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की मौत, पलामू में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो शहीद जवान, बीसीसीएल के कतरास इलाके में छह मजदूरों की मौत , जम्मू-कश्मीर, उतराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन, बादल फटने और भारी बारिश से लोगों की मौत, आंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा मंदिर में नौ श्रद्धालुओं की मौत के साथ बिहार में छठ पर्व पर जान गंवाने वाले 83 लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई।

शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 8 दिसंबर को 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सभापति मनोनीत

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सभापति मनोनीत किए गए । शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में इसकी घोषणा की। स्टीफन मरांडी, सीपी सिंह, निरल पूर्ति, रामचंद्र सिंह और डॉ. नीरा यादव को सभापति मनोनीत किया गया है।

कार्यमंत्रणा समिति में इन्हें मिली जगह

अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के साथ सदस्य के रूप में हेमंत सोरेन, राधाकृष्ण किशोर, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, निरल पूर्ति और अरूप चटर्जी को शामिल किया गया है, जबकि आमंत्रित सदस्य के रूप में दीपक बिरूआ, मथुरा महतो, सीपी सिंह, स्टीफन मरांडी, सरयू राय, सुरेश पासवान, नवीन जायसवाल, जर्नादन पासवान, बसंत सोरेन, नीरा यादव, कल्पना सोरेन, निर्मल महतो और जयराम महतो को शामिल किया गया है।