
कोलकाता, 28 सितम्बर। शहीद यादगार समिति, पश्चिम बंगाल ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती पर रविवार को शहीद भगत सिंह उद्यान (मिंटो पार्क) में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
इस अवसर पर वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु, शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल की संयुक्त संयोजक श्रेया जायसवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार, समिति के सदस्य अब्दुल रऊफ, श्रीप्रकाश जायसवाल, आशुतोष केशर, सुमित जायसवाल, राजीव पांडेय, डीवाईएफआई राज्य कमेटी के सदस्य सैनिक सूर, डीवाईएफआई कोलकाता जिला अध्यक्ष सोहम मुखर्जी, जिला सचिव मंडल की सदस्य अन्वेषा भौमिक और बालिगंज 2 लोकल कमेटी के अध्यक्ष डानियाल खान सहित अन्य लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।








