सिलीगुड़ी, 08 अगस्त । बागडोगरा-नक्सलबाड़ी रेलवे लाइन पर गुरुवार सुबह एक पेड़ के गिरने से ओवरहेड तार टूट गया है। घटना के बाद रेलवे को ट्रेन परिचालन कुछ समय के लिए बंद रखना पड़ा। घटना में एक मवेशी की मौत हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, बागडोगरा के गुरुद्वारा इलाके में भारी बारिश के बीच एक पेड़ टूटकर रेलवे ट्रेक पर गिर गया। जिससे ओवरहेड तार टूट गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस को दी। सूचना पाकर बागडोगरा थाने की पुलिस, बागडोगरा वन विभाग और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद बागडोगरा वन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेक से पेड़ हटाया। इसके बाद बिजली के तार को हटा दिया गया।

उक्त घटना के कारण लगभग दो घंटे तक रेल सेवाएं बाधित रही। कई दौरान पैसेंजर ट्रेनों को बागडोगरा और नक्सलबाड़ी स्टेशनों पर रोक कर रखा गया।