पूर्वी सिंहभूम, 31 अगस्त । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के लिए प्रयोगात्मक ठहराव की घोषणा की है। यह ठहराव एक सितम्बर से प्रभावी होंगे। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये ठहराव फिलहाल अस्थायी तौर पर दिए जा रहे हैं और यात्रियों की प्रतिक्रिया एवं उपयोगिता को देखते हुए आगे इन्हें स्थायी करने पर निर्णय लिया जाएगा।

रेलवे की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार शालीमार से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शालीमार आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अब बेलहा और देवबलोडा चारोदा स्टेशनों पर भी होगा। इसी प्रकार बिलासपुर से टाटानगर जाने वाली तथा टाटानगर से बिलासपुर लौटने वाली एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव गतोरा स्टेशन पर किया गया है। पुरी से योगनगरी ऋषिकेश और योगनगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव बेलगहना स्टेशन पर मिलेगा।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नीतरहाट से टाटानगर जाने वाली तथा टाटानगर से नीतरहाट लौटने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अब ब्रह्मराजनगर और किरोड़ीमल नगर स्टेशनों पर भी होगा। इन नए ठहरावों से विशेषकर टाटानगर से आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और उन्हें निकटवर्ती स्टेशनों से भी यात्रा की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

रेलवे का कहना है कि यदि इन ठहरावों का उपयोग संतोषजनक पाया गया तो आगे इन्हें नियमित कर स्थायी ठहराव में बदला जा सकता है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को यात्रा में और भी सहूलियत होगी तथा लंबी दूरी की यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे।