
नई दिल्ली, 12 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को पुरी में पार्टी विधायकों और सांसदों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव, ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के अधिकांश सांसद और विधायक शामिल हुए।
शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि पुरी में ओडिशा प्रांत भाजपा के सांसदों और विधायकों के ‘प्रशिक्षण वर्ग’ को संबोधित किया।
संगठन के सतत विस्तार तथा जनसेवा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमारे कार्यकर्ता ज़मीनी स्तर पर संगठन की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए समर्पणभाव से कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने तथा डबल इंजन सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ आमजनों को दिलाने के लिए ओडिशा के सभी जनप्रतिनिधि कटिबद्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम 13 अप्रैल तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वालों को संगठनात्मक कामकाज, शासन, वैचारिक स्पष्टता और लक्ष्य-उन्मुख निष्पादन पर कौशल प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रतिभागियों को चुनाव से पहले पार्टी द्वारा लोगों से किए गए वादों की जानकारी मिले। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को केंद्र और राज्य सरकार दोनों की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए कहा जाएगा। नड्डा शुक्रवार को ओडिशा पहुंचे और चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वादे के अनुसार राज्य में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया।