
पश्चिमी सिंहभूम, 24 दिसंबर । जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना सदर प्रखंड के वफा सेल थाना क्षेत्र अंतर्गत आंचू गांव की मुख्य सड़क पर हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिरू बाजार से तीन दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक आंचू गांव के पास मुख्य सड़क पर खड़ी जंगल की लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। बाइक की गति अत्यधिक तेज होने के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में मृत युवकों की पहचान प्रधान तुबिद और भगवान सवैया के रूप में की गई है। वहीं, इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान भगवान कुदादा, निवासी उलीझारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र, सदर प्रखंड के रूप में हुई है। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बुधवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली किसकी थी और उसमें लदी लकड़ी कहां से लाई गई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
इधर, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।








