कोलकाता, 18 सितंबर। विश्वकर्मा पूजा की रात को कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सार्जेंट और अन्य पुलिसकर्मियों पर समाज कंटकों के हमले की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी नाका चेकिंग कर रहे थे, जब अचानक 20-30 लोगों का गिरोह उन पर टूट पड़ा और बुरी तरह मारपीट की।
हमले में सार्जेंट कौतुक घोष, एक सिविक वॉलंटियर और एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर लात-घूंसे बरसाने के अलावा डंडों और बांसों का भी इस्तेमाल किया। पुलिस की बाइक और पीसीआर वैन को भी नुकसान पहुंचाया गया।
गंभीर रूप से घायल ट्रैफिक सार्जेंट को चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनके सिर, गर्दन और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और समाजकंटकों की पहचान के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।