कोलकाता, 31 अगस्त । मरम्मत कार्य के लिए रविवार को एक बार फिर दूसर हुगली सेतु यानी विद्यासागर सेतु बंद होने से यातायात बाधित हाे गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हुगली नदी पुल आयुक्त (एचआरबीसी) की तरफ से रविवार सुबह से मरम्मत कार्य शुरू किया गया। यह कार्य रात नौ बजे तक चलेगा। इससे पहले पिछले रविवार को यह सेतु बन्द रखा गया था। इसके साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की देखरेख में संतरागाछी बस टर्मिनल के पास स्टील बीम लगाने का काम चल रहा है।

हावड़ा से कोलकाता के बीच आने-जाने वाले वाहनों को दूसरे रूटों पर डायवर्ट किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा सेतु पूरे दिन खुला रहेगा।