32

पलामू, 12 दिसंबर । पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ और मजबूत करने के लिए छहमुहान, रेडमा चौक के बाद बैरिया चौक पर यातायात चेक पोस्ट का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। पलामू के जोनल पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी शशिरंजन, सार्जेंट मेजर सुरेश राम, यातायात प्रभारी सतेन्द्र दुबे एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर उदघाटन किया।

बताते चले कि बैरिया चौक पर पूर्व से यातायात चेक पोस्ट था, लेकिन उसकी स्थिति काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में थी। यहां ड्यूटी पर रहने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को काफी असुविधा के बीच काम करना पड़ता था। इसे देखते हुए और व्यवस्थित तरीके से ट्रैफिक व्यवस्था देने के लिए यहां के चेकपोस्ट को ठीक किया गया।

मौके पर आईजी ने कहा कि सुविधा युक्त चेक पोस्ट होने से यातायात व्यवस्था देखने वाले पुलिसकर्मियों को हर मौसम में कार्य करने में सुविधा होगी। साथ ही ड्यूटी करने में भी मन लगेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम काफी भाग दौड़ भरा होता है। ऐसे में सुविधा होने से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और बेहतर तरीके से काम हो सकेगा। उन्होंने यातायात संभालने वाले सभी पुलिसकर्मियों को नियमानुसार कार्य करने की सलाह दी।

पुलिस अधीक्षक ने भी यातायात प्रभारी एवं टैªफिक देखने वाले पुलिसकर्मियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए।