सिलीगुड़ी, 27 सितंबर । दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने विश्व पर्यटन दिवस पर टॉय ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी। लेकिन उससे 24 घंटे पहले ही रेलवे लाइन भूस्खलन की चपेट में आ गया।
सिलीगुड़ी के शालबाड़ी में कई जगहों पर ऐसी घटनाएं होने के कारण डीएचआर ने योजना रद्द कर दी है। नतीजा यह हुआ कि विश्व पर्यटन दिवस पर पूजा पर्यटन को लेकर रेलवे जो संदेश देना चाहता था, वह धरा का धरा रह गया। वहीं, पूजा के दौरान न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन और दार्जिलिंग के बीच टॉय ट्रेन चलेगी या नहीं, इसे लेकर नए सिरे से अनिश्चितता पैदा हो गई है।
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कोपिंजल किशोर शर्मा ने कहा कि इस परिस्थिति में पूजा से पहले एनजेपी और दार्जिलिंग के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने में थोड़ी दिक्कत हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के शालबाड़ी जैसे इलाके में ट्रेन की लाइन से मिट्टी कैसे ढह गयी इसकी जांच की जा रही है।