कोलकाता / सिलीगुड़ी, 19 दिसंबर। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने टोटो (ई-रिक्शा) चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से पुलिस ने सात टोटो बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों के नाम अबीर गुहा, श्यामल राय और प्रसेनजीत राय है। जिनमें अबीर गुहा सिलीगुड़ी का निवासी है। जबकि श्यामल राय और प्रसेनजीत राय मयनागुड़ी का निवासी है। मंगलवार को सिलीगुड़ी थाने में पत्रकार सम्मेलन कर अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
बताया गया कि 12 दिसंबर को डाबग्राम मातृसदन इलाके से एक टोटो चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच करते हुए सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जलेश्वरी इलाके से अबीर गुहा को सबसे पहले गिरफ्तार किया। अबीर से पूछताछ के बाद मयनागुड़ी से श्यामल राय और प्रसेनजीत राय को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपितों से गहन पूछताछ के बाद मयनागुड़ी दोम्हानी इलाके से चोरी के सात टोटो बरामद हुए।
जांच में टीम को पता चला कि अबीर सिलीगुड़ी के विभिन्न स्थानों से टोटो चुराता था। जिसके बाद मयनागुड़ी में बेच दिया करता था। अबीर टोटो को लगभग 30-40 हजार रूपया में बेचता था। तीनों से गहन पूछताछ कर गिरोह शामिल और सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।