मालदा, 18 मार्च । जिले के समसी में मंगलवार दोपहर एक खड़े टोटो को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घटना में टोटो चालक की मौत हो गई, दो यात्री घायल हो गये है। मृत टोटो चालक का नाम ईशा अली (50) है। वह रतुआ-2 ब्लॉक के लक्षीपुर गांव का रहने वाला था। घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है।

इस हादसे के बाद चालक समेत तीन लोगों को समसी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों की शारीरिक स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए मालदा मेडिकल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टर ने टोटो चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर व टोटो को बरामद कर समसी पुलिस चौकी ले गयी। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।