
कोलकाता, 30 अगस्त । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता यूसुफ पठान और ललितेश त्रिपाठी एक सितंबर को बिहार में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन चरण में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 17 अगस्त को बिहार में यह यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा का समापन पटना में सोमवार को एक बड़े जुलूस के साथ होगा।
टीएमसी सूत्रों के अनुसार, “पार्टी ने निर्णय लिया है कि एक सितंबर को होने वाली इस रैली में यूसुफ पठान और ललितेश त्रिपाठी तृणमूल कांग्रेस की ओर से शामिल होंगे।”
कांग्रेस और टीएमसी दोनों राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ के घटक दल हैं। शुक्रवार को बिहार के सिवान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव आयोग की मदद से वोट चुराने में पकड़ी गई है और इसी वजह से भाजपा नेताओं में बेचैनी बढ़ गई है।
विपक्षी दलों का आरोप है कि मतदाता सूची के प्रारूप से 65 लाख नाम हटाना लोगों के मताधिकार पर सीधा हमला है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने इन हटाए गए नामों की सूची 19 अगस्त तक प्रकाशित की थी और 22 अगस्त तक अनुपालन रिपोर्ट भी दाखिल की थी।