उदयपुर, 13 मार्च। वैश्विक नॉन-प्रॉफिट संस्था टाई ग्लोबल के उदयपुर चैप्टर टाई-उदयपुर द्वारा दक्षिण राजस्थान की सबसे बड़ी बिज़नेस समिट टाईकॉन’24 इस वर्ष 16 मार्च को उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित थर्ड स्पेस में होगी। इसमें दक्षिण राजस्थान के उभरते उद्यमियों और स्टार्टअप्स को बेहतरीन मंच उपलब्ध होगा।

टाई उदयपुर के अध्यक्ष विनय राठी ने बताया कि इस समिट में एक ओर जहां स्टार्टअप्स को देश के कुछ जाने माने उद्यमियों से सीखने का अवसर मिलेगा वहीं दूसरी ओर वे अपने स्टार्टअप्स को फंडिंग के लिये इन उद्यमियों के सामने प्रस्तुत कर पायेंगे। इस समिट को राजस्थान सरकार के आई-स्टार्ट कार्यक्रम का भी सहयोग प्राप्त है। समिट में 15 से ज्यादा स्टार्टअप्स अपनी स्टाल लगा रहे हैं, जिसके माध्यम से वे प्रतिभागियों को अपने उद्यम की बेहतर जानकारी दे पाएंगे। समिट के दौरान विशेषज्ञों द्वारा चुने गये श्रेष्ठ स्टार्टअप्स के लिये एक लाख रुपये तक के पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही टाई उदयपुर को एक बिज़नेस फ्रेंडली डेस्टिनेशन के रूप में भी स्थापित करना चाहता है और इसीलिए इस साल के टाईकॉन की थीम “इमर्जिंग ग्रोथ सेंटर्स-क्रिएटिंग वैल्यू बियोंड मैट्रोस” रखी गई है।

उन्होंने बताया कि समिट में कुल 26 जाने माने उद्यम संस्थापक, निदेशक और उद्यमों से जुड़े लोग इस समिट में स्पीकर के रूप में विचार रखेंगे। समिट में टायनोर के अभयनूर सिंह, कार देखो के अनुराग जैन, रेडक्लिफ़ लैब्स के धीरज जैन, हेल्थ क्वॉड के डॉ. पिनाक श्रीखण्डे, टर्बाे स्टार्ट के शिव कुमार जनार्धनन, जयपुर वॉच कंपनी के गौरव मेहता, टाई इंडिया एंजल्स के महावीर प्रताप शर्मा, अदाणी के नितिन सेठी, एवरस्टोन के प्रशांत देसाई, बूस्ट मनी के प्रशांत पालीवाल, चलो के प्रिय सिंह, गो अपटिव के राजशेखर पर्चा, नो ब्रोकर के सौरभ गर्ग, डॉटपे के शैलाज़ नाग, कोटक महिंद्रा बैंक के शेखर भंडारी, ऑटो कैपिटल के सुमित छाजेड़, टाई ग्लोबल के किरण देशपांडे, शैल्बी हॉस्पिटल्स के डॉ. राकेश शाह, टाई ग्लोबल के मुरली बुक़ापटनम्, वेल्दी के आदित्य अग्रवाल, बी यंग के शिवम सोनी, आईआईएम उदयपुर के प्रोफेसर अशोक बनर्जी, जनो हेल्थ के सिद्दार्थ गड़िया, मिेटा के विकास पुरोहित, जीतो के सागर गोसालिया, मारवाड़ी कैटेलिस्ट के सुशील शर्मा भाग लेंगे। समिट के दौरान कई उपयोगी सेशंस रखे गये हैं जिनमे विशेषज्ञों से लाभ उठाया जा सकता है।

उदयपुर में स्टार्टअप्स के लिये इकोसिस्टम का विकास और इसमें टाई की उपयोगिता विषय पर टाई के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा, टाई के ट्रस्टी बोर्ड के मुरली, टाई अहमदाबाद और सूरत के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस पैनल के मॉडरेटर टाई उदयपुर के अध्यक्ष विनय राठी होंगे।

हेल्थ विशेषज्ञ 2027 तक भारत में हेल्थकेयर के भविष्य पर मंथन करेंगे। स्वस्थ भारत के लिए टेलीमीडिसिन और डिजिटल इनोवेशन पर चर्चा करेंगे। पैनल में गो-अपटिव के संस्थापक राजशेखर पर्चा, हैल्थ क्वाड के डॉ पिनाक श्रीखण्डे, शैल्बी हॉस्पिटल के डॉ राकेश शाह और जेनो हेल्थ के फ़ाउण्डर सिद्दार्थ गड़िया भाग लेंगे। रिडक्लिफ़ लैब के धीरज जैन मॉडरेटर होंगे।

टियर टू और टियर थ्री शहरों की उद्यमशीलता में आत्मविश्वास जगाना है। इसमें टायनॉर के अभयनूर सिंह, वेल्थी के आदित्य अग्रवाल, टर्बाेस्टार्ट केन्वर्स के शिव कुमार और चिंतन बख्शी चर्चा करेंगे। मॉडरेटर आईआईएम उदयपुर के निदेशक अशोक बनर्जी होंगे।

तकनीक और इनोवेशन को बढ़ाने के विषय पर चलो की को-फ़ाउण्डर प्रिया सिंह और मेटा के विकास पुरोहित सेशन के मॉडरेटर होंगे। अड़ानी के जॉइंट प्रेसिडेंट और चीफ डिजिटल ऑफिसर नितिन सेठी भी भाग लेंगे।

उद्यमी किस तरह भारत की इकॉनमी और सोसाइटी में परिवर्तन ला रहे हैं, यह सेशन राजस्थान सरकार के आई-स्टार्ट द्वारा किया जायेगा।

कला और विज्ञान पर सेशन एवरस्टोन के सीनियर डायरेक्टर प्रशांत देसाई द्वारा लिया जाएगा। बूस्ट मनी के संस्थापक प्रशांत पालीवाल मास्टरक्लास लेंगे जिनमे शामिल होकर स्टार्टअप्स अपने उद्यम के लिए उपयोगी टिप्स ले सकेंगे।