
मालदह, 23 मार्च । सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह मालदह के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के 18 मील इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी। मृत युवकों की पहचान साबिर आलम (24), रमजान शेख (19) और सादिकतुल इस्लाम (20) के रूप में हुई है। तीनों क्रमशः नोतुनपुर, मेहरपुर, मोथाबारी थाना इलाके के निवासी हैं।
सूत्रों के अनुसार, ईद के लिए दूसरे राज्य से आए एक मित्र को रेलवे स्टेशन से लेकर लौटने के दौरान दुर्घटना हुई। रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय घटी जब वह बाइक से फरक्का से मेहरापुर जा रहा था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, साबिर प्रवासी मजदूर के रूप में काम करता था। वह केरल में काम करने चले गए। ईद के मौके पर वह केरल से ट्रेन के माध्यम से मालदह से घर लौट रहा था। उसे लेकर रमजान और सादिकातुल फरक्का स्टेशन से वापस आ रहे थे। इस दौरान वे वैष्णवनगर पुलिस थाना क्षेत्र में 16वें मील पर विपरीत दिशा में चले गए उसी समय उनकी मोटरसाइकिल की एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। जिसकी वजह से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।