
समर्पण ट्रस्ट एवं अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन, की प्रस्तुति
कोलकाता, 11 अगस्त,2025। स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर समर्पण ट्रस्ट एवं अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकाता की ओर से 14 अगस्त को साल्टलेक स्थित ईस्टर्न ज़ोनल कल्चरल सेंटर में ओजपूर्ण काव्य संध्या “तीन स्वर – एक भारत” का आयोजन किया जा रहा है।
समर्पण ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप ढेडिया ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कि यह आयोजन युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम से जोड़ने, सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करने तथा भारत की आत्मा को शब्दों के माध्यम से प्रकट करने का एक विनम्र प्रयास है। ट्रस्ट के जनसम्पर्क सचिव अभ्युदय दुगड़ ने कहा, “यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और राष्ट्रभक्ति को नवयुवकों के हृदय में जाग्रत करने का माध्यम है।”
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे तीन ओजस्वी काव्य स्वर:
डॉ. राहुल अवस्थी – हिन्दी साहित्य में पीएचडी, राष्ट्रकाव्य के अद्भुत शिल्पी, 70 से अधिक सम्मान प्राप्त, दूरदर्शन और सोशल मीडिया पर सक्रिय, जिनकी कविता राष्ट्र की गरिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाती है।
योगेंद्र शर्मा – सैनिक चेतना के प्रखर स्वर, देश-विदेश के 2000 से अधिक मंचों पर प्रस्तुति, कश्मीर की सेना इकाइयों में काव्यपाठ, ‘परमवीर’ शीर्षक से विशेष काव्यसंग्रह प्रकाशनाधीन।
राष्ट्रपुत्री समीक्षा सिंह – राष्ट्रबोध और सामाजिक समरसता की तेजस्वी प्रतिनिधि, दस विषयों में परास्नातक, हिन्दी साहित्य की सशक्त कवयित्री एवं विचारक, जिनकी वाणी में हिंदुत्व, समरसता और देशभक्ति का स्पष्ट स्वर हैयह आयोजन भारत की संस्कृति, समरसता और स्वाभिमान की पुनर्पुष्टि है। जब शब्दों के माध्यम से राष्ट्र की आत्मा पुकारेगी, तो हर श्रोता के अंतर्मन में भारत माता की ध्वनि गुंजेगी।
“भारत सिर्फ एक भूखंड नहीं, यह भावना है — यह काव्य है।”
इसी भावना को सजीव करती यह काव्य संध्या निश्चित ही उपस्थित जनसमुदाय को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगी।
संवाददाता सम्मेलन में ट्रस्ट के सदस्य मनीष बजाज, पंकज भालोटिया , गणेश अग्रवाल तथा संजय जैन समेत कई अन्य उपस्थित थे।