जलपाईगुड़ी, 10 जुलाई । जलपाईगुड़ी की विशेष पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार और हत्या के मामले में तीन लोगों को फांसी की सजा सुनाई है।

उल्लेखनीय है कि 2020 में रहमान अली नामक के एक व्यक्ति ने नाबालिग को उसके घर से बुला कर ले गया था। इसके बाद रहमान अली और उसके दो साथियों ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया। बाद में सबूत मिटाने के लिए नाबालिग की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया था। जलपाईगुड़ी जिले राजगंज थाने की पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सालों तक क़ानूनी प्रकिया चलती रही।

सरकारी वकील देबाशीष दत्त ने बताया कि पांच साल की जांच और सुनवाई के बाद जज रिंटू शूर ने गुरुवार को तीनों लोगों को फांसी की सजा सुनाई है।