जलपाईगुड़ी, 01 नवंबर । नागराकाटा के अंगराभाषा-1 नंबर ग्राम पंचायत के खेरकाटा गांव  में  शुक्रवार तड़के हाथी के हमले में तीन लोग घायल हो गये।

घायलों के नाम सुखा उरांव (45), बीर बहादुर मंगर (70) और पतिराम उरांव (60) हैं। वन विभाग और स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को कर सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को मालबाजार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीनों लोग खेरकटा के गोट लाइन में अपनी जमीन के धान की रखवाली में लगे थे। उसी समय हाथियों का एक झुंड जंगल की ओर जा रहा था। इस दौरान एक हाथी ने तीनों लोगों पर हमला कर दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुलकापाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर रोशन बारला ने बताया कि तीनों के सीने, कमर और सिर पर चोट लगी है।

वन विभाग के डायना रेंज के रेंजर अशेष पाल ने कहा कि घायलों के इलाज की सारी जिम्मेदारी वन विभाग उठा रहा है। वनकर्मी हाथियों सहित अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों पर सतर्क नजर रख रहे हैं। गांव में तीन क्विक रिस्पांस टीमें पहले ही बनाई जा चुकी हैं। जो वन विभाग की देखरेख में काम कर रहे हैं।