पलामू, 25 जुलाई । आसमान से शुक्रवार को भी मौत बरसी। पलामू जिले के पांकी, सतबरवा और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित तीन की मौत हो गयी। तीनों घटनाओं के वक्त मृतक खेत में काम रहे थे। तीनों मजदूरी कर रहे थे। इन घटनाओं कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। संबंधित क्षेत्र से शव को पुलिस ने बरामद किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है। घायलों का भी इलाज एमएमसीएच में चल रहा है।

आकाशीय बिजली गिरनेसेसतबरवा के विफन मोची की मौत हो गई। मामले की जानकारी परिजनों ने अंचलाधिकारी और सतबरवा थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार सतबरवा निवासी कल्टू मोची का विफन मोची (45) पुत्र ठेमा स्थित खेत में धनरोपणी का खेत तैयार कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और काशीय बिजली गिरी। इससे विफन बुरी तरह से जख्मी हो गया।

परिजन तत्काल उसे तुंबागड़ा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वज्रपात से विफन का पीठ का हिस्सा जल गया था।

मृतक के तीन बच्चे हैं तथा मृतक के पिता दोनों आंख से लाचार हैं।

धनरोपणी कर रही महिला की मौत

वहीं दूसरी घटना में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चौरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना उस समय हुई जब दोनों महिलाएं खेत में धान की रोपाई कर रही थीं।

मृतका की पहचान चौरा गांव निवासी पूर्णि देवी (50) पत्नी आशीष भुइयां के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला संगीता देवी (30) पत्नी मनोज भुुुुईयां बताई जा रही हैं। घटना के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीलांबर-पीतांबरपुर लाया गया, जहां डॉक्टर अंजय कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद संगीता देवी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

मृतका पूर्णि देवी के परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। उसके पति मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

लेस्लीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।

खेत में मजदूरों पर वज्रपात, एक की मौत

पांकी प्रखंड के सगालीम पंचायत के करीवा पत्थर गांव निवासी मुरारी भुइयां पिता विरेंद्र भुइयां की मौत वज्रपात से हो गई। मुरारी भुइयां परसिया गांव निवासी आर्यन कुमार के खेत में (लक्षण बाण आहर के निकट) मजदूरी कर रहा था। इस दौरान बारिश के साथ खेत में ही अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इससे मुरारी भुइयां की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि जबकि चलीतर भुइयां और सुरेंद्र प्रजापति बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति ने मौके पर पंहुचकर मामले की जानकारी ली और पूरे घटना के जानकारी पांकी थाना पुलिस को दी।

पांकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मुखिया सुनील ने तत्काल मृतक के परिजनों को चावल मुहैया कराया। मुखिया ने बताया कि उन्हें आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।