
चेन्नई, 26 अप्रैल। राज्य के विरुधुनगर जिले में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट होने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग झुलस गए हैं। इस घटना के पीड़िताें केे प्रति तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने संवेदना व्यक्त की हैं और मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।
राज्य के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास एम पुदुपट्टी में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हाेने से इलाके में हड़कंप मच गया। शनिवार की सुबह जब श्रमिक इकाई के कार्य शेड के अंदर पटाखे बना रहे थे, तभी विस्फोट हो गया। विस्फाेट के बाद आग लग गई। इस दुर्घटना में तीन लाेगाें की माैत हाे गई और कई लाेग घायल हाे गए। मरने वालाें में तीनाें महिलाएं हैं। विस्फोट के समय फैक्टरी में एक सौ कर्मी काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की घटना के पीड़िताें के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतकाें के परिवारों काे तीन-तीन लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने एक्स पाेस्ट पर कहा, “मुख्यमंत्री ने सलेम जिले के कड़ैयामपट्टी तालुक के कंचनायक्कनपट्टी गांव में एक पटाखा फैक्टरी विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और वित्तीय सहायता की घोषणा की है।”