
कोलकाता, 19 मार्च । नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अग्निशमन क्षमता को मजबूत करने के लिए तीन नए एयरफील्ड क्रैश फायर टेंडर (एसीएफटी) तैनात किए गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हवाईअड्डा निदेशक प्रभात रंजन बेउरिया ने मंगलवार को इन अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
दुबई में निर्मित ये अग्निशमन वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं और सिर्फ 35 सेकंड में शून्य से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं। इनका कुल वजन 39 टन है। प्रत्येक वाहन में 10 हजार लीटर पानी, एक हजार 300 लीटर फोम और 250 किलोग्राम ड्राई केमिकल पाउडर (डीसीपी) की क्षमता है, जिससे जेट ईंधन से लगी आग को प्रभावी तरीके से बुझाया जा सकता है।
बेउरिया ने बताया कि इन तीन नए वाहनों की तैनाती के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर अब कुल आठ अग्निशमन वाहन हो गए हैं। एएआई के अनुसार, ये नई 6×6 कॉन्फ़िगरेशन वाले हाई-परफॉर्मेंस ट्रक हैं, जो तेज प्रतिक्रिया और प्रभावी अग्निशमन के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 6×6 कॉन्फ़िगरेशन का मतलब है कि ये वाहन तीन एक्सल वाले हैं, जिनके सभी पहिए संचालित होते हैं, जिससे ये किसी भी आपात स्थिति में तेजी से कार्रवाई कर सकते हैं।