तमिलनाडु, करंट, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

चेन्नई, 04 अक्टूबर। तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के अट्टूर के पास भारी बारिश होने के कारण बिजली का करंट लगने से एक गर्भवती महिला सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ, जब लगातार बारिश होने के कारण घर की छत पर बिजली का तार टूटकर गिर गया और उसी दौरान, इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का छात्र अश्विन अपने घर की ओर एक लंबी लोहे की छड़ ले जा रहा था, तभी गीली छत के संपर्क में छड़ के आने से वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीख सुनकर बचाने गईं उसकी बड़ी बहन अथिरा (25) की भी करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। बाद में, चित्रा की भी बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतकों के नाम चित्रा (47), उनकी आठ महीने की गर्भवती पुत्री अथिरा (23) और पुत्र अश्विन (19) हैं।
तिरुवत्तार पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दर्दनाक हादसे में पीडित सोमराज के परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और मुख्यमंत्री जन राहत कोष से सोमराज के परिवार को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।