कोलकाता, 18 सितंबर। पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर 16 और 17 सितंबर की दरमियानी रात को नदिया जिले के पॉलाशिपारा में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के समीप आसमा ऑटोमोबाइल्स के पास छापेमारी कर अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए। एसटीएफ की टीम ने एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कबिजुल मंडल (33) नदिया के पॉलाशिपारा, नरेंद्र कुमार (20) उत्तर प्रदेश के एटा और योगेश कुमार (27) उत्तर प्रदेश के एटा निवासी के रूप में हुई है। जब्त किए गए मादक पदार्थों में 100 किलोग्राम अल्प्राजोलम और 210 किलोग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड शामिल हैं। तस्करों के पास से एक उत्तर प्रदेश पंजीकृत ट्रक और पश्चिम बंगाल पंजीकृत मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए ये तीनों व्यक्ति अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं, जो मादक पदार्थों को पश्चिम बंगाल में लाकर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में थे। इस मामले में नदिया के कालिगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है और अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।