बोकारो, 13 सितंबर। बोकारो जिला पुलिस ने दिन के उजाले में सरकारी आवासों को निशाना बनाने वाले अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अपराधियों को धनबाद के जोरापोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए सोना-चांदी की खरीद-फरोख्त में शामिल दो दुकानदारों को भी झरिया और जोरापोखर से धर दबोचा है।
एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार चोरों से 3 लाख 7 हजार 600 रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं। वहीं, जेवर खरीदने वाले दुकानदार राहुल कुमार वर्मा और रवि रंगराव के पास से 97 ग्राम गलाया हुआ सोना, एक किलो चांदी, 15 जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, एक पीस सीकड़ी, 20 चांदी के सिक्के भी जब्त किए गए।
गिरोह का सरगना राजू अंसारी तथा उसके सहयोगी फैयाज अंसारी और आबिद अंसारी, सभी धनबाद के जोरापोखर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। इनके आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाले हैं—राजू अंसारी पर 55, फैयाज अंसारी पर 25 और आबिद अंसारी पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि यह गिरोह बंद पड़े सरकारी आवासों की रेकी कर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देता था। ये अपराधी एक ही दिन में कई थाना क्षेत्रों में चोरी कर फरार हो जाते थे। गिरोह की सक्रियता बोकारो, धनबाद और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भी रही है।
