पूर्वी सिंहभूम, 30 अगस्त।  जिले के आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। एक घटना सुंदरनगर थाना क्षेत्र में हुई, जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पूनसा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 18 पर हुई। दोनों ही मामलों में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पहली घटना में सुंदरनगर थाना के समीप सुबह करीब 9 बजे दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक बाइक सवार कृष्णा सरदार बुरी तरह घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार  हो गया। कृष्णा सरदार सुंदरनगर चौक स्थित संत जूश स्कूल में वाहन चालक के रूप में कार्यरत है। हादसे के वक्त वह नीलडूंगरी से लौट रहा था, तभी वॉशिंग सेंटर के पास यह दुर्घटना घटित हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कृष्णा का एक पैर पूरी तरह टूट गया और लटकने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दूसरी घटना घाटशिला अनुमंडल के अंतर्गत धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पूनसा में एनएच-18 पर हुई। यहां बाइक सवार झारखंड आंदोलनकारी और सेवानिवृत्त शिक्षक मनोज बास्के तथा उनके भतीजे शत्रुघ्न बास्के दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बताया गया कि मनोज बास्के पटमदा के धूसरा गांव से अपने भतीजे के साथ बाइक से बहरागोड़ा स्थित अपने पैतृक गांव जा रहे थे। इसी दौरान करीब 11 बजे हादसा हुआ। हादसे में मनोज बास्के गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सेवा ही लक्ष्य सामाजिक संस्था से जुड़े नौशाद अहमद, गुलशन शर्मा व अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।